श्रीमद् भागवत कथा

श्रीमद् भागवत कथा एवं 11 कुण्डीय सतचण्डी महायज्ञ

सभी भक्तजनों व महानुभावों को सूचित करते हुऐ महान हर्ष हो रहा है अपने महाभारत कालीन श्री विदुर आश्रम रसूलाबाद बेवर का वार्षिक महोत्सव (परम् पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन संत श्री श्री 1008 श्री महंत स्वामी योगेश्वरानंद गिरि जी महाराज की पुण्यतिथि) का कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस वर्ष कांधनी में 6 जून 2024 से 14 जून 2024 तक सुनिश्चित हुआ है

अतः आप सभी क्षेत्रवासी ग्रामवासियों से निवेदन है जैसे आप हर वर्ष कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते रहें हैं और सहयोग करते रहे हैं वैसे ही सहयोग करने की कृपा करेंगे दान देकर पुण्य के भागी बनेंगें

आपका सहयोग आमंत्रित:

क्षेत्र के सभी निवासियों और ग्रामवासियों से विनम्र निवेदन है कि आप हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपनी उपस्थिति और सहयोग बनाए रखें। आपका उदार योगदान इस भव्य आध्यात्मिक आयोजन को सफल बनाने में सहायक होगा और आपको पुण्य के भागी बनाएगा।

दिव्य आशीर्वाद प्राप्त करने और एक परिवर्तनकारी आध्यात्मिक अनुभव के लिए हमसे जुड़ें।

कार्यक्रम मुख्य आकर्षण:

  • कलश यात्रा एवं कथा प्रारंभ: 6 जून 2024, गुरूवार
  • रासलीला मंचन: प्रतिदिन रात 8 बजे से 12 बजे तक, वृन्दावन के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति
  • कथा विराम एवं देवी जागरण: 13 जून 2024, गुरूवार
  • पूर्णाहुति एवं ब्रह्मभोज (भंडारा): 14 जून 2024, शुक्रवार

     

संयोजक - समस्त ग्रामवासी व क्षेत्रवासी ग्राम काँधनी

कृपया अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया लिखें

Read More


Load More