सांची प्रीत जो तुम सो जोड़ी

dikshathal

सांची प्रीत जो तुम सो जोड़ी | श्री रविदासजी पद | श्रीहित अम्बरीष जी

तीर्थ व्रत को नहीं अंदेशा
तुम्हारे चरण कमल का भरोसा
तीर्थ व्रत को नहीं अंदेशा
तुम्हारे चरण कमल का भरोसा

मैं जहाँ-जहाँ जाऊँ, तुम्हारी सेवा
तुमसा ठाकुर और ना देवा

मैं जहाँ-जहाँ जाऊँ, तुम्हारी सेवा
तुमसा ठाकुर और ना देवा

साची प्रीत जो तुम सो जोड़ी
तुम सो जोड़, सवन सो तोड़ी
साची प्रीत जो तुम सो जोड़ी
तुम सो जोड़, सवन सो तोड़ी

मैं अपना मन हरि सो जोड़ूँ
हरि सो जोड़, सवन सो तोड़ूँ
मैं अपना मन हरि सो जोड़ूँ
हरि सो जोड़, सवर सो तोड़ूँ


मोहे, कर्म, वचन तुम्हारी आशा 
ऐसी भक्ति करे रैदासा


मोहे मन, कर्म, वचन तुम्हारी आशा, 
ऐसी भक्ति करे रैदासा

साची प्रीत जो तुम सो जोड़ी
तुम सो जोड़, सवन सो तोड़ी

Show More Bhajans

dikshathal

कृपया अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया लिखें