लॉग इन या साइन अप करें।

बनी श्रीराधा मोहन की जोरी

dikshathal

🎶 भजन: बनी श्रीराधा मोहन की जोरी 🎶
(राग: मधुर – कीर्तन शैली)

बनी श्रीराधा मोहन की जोरी।
→ श्रीराधा और श्रीमोहन (कृष्ण) की अनुपम जोड़ी सजी है।

इन्द्र नीलमणि श्याम मनोहर, सात कुम्भ तन गोरी।।
→ श्रीकृष्ण का वर्ण इन्द्रनील मणि जैसा श्यामल है, मनोहर है,
और श्रीराधा का शरीर सात स्वर्ण कलशों जैसा गौर वर्ण है।

भाल विशाल तिलक हरि कामिनि, चिकुर चन्द्र बिच रोरी।
→ हरिकामिनी श्रीराधा के मस्तक पर विशाल तिलक सुशोभित है,
और उनके काले घुंघराले बालों के बीच चंद्रमा सा रोरी (सिंदूर/श्रृंगार) चमक रहा है।

गज नायक प्रभु चाल, गयन्दनि गति वृषभानु किशोरी।।
→ श्रीकृष्ण की चाल गजराज जैसी है और श्रीराधा की गति सिंहनी जैसी,
वो वृषभानु नंदिनी हैं — तेजस्विनी और गरिमामयी।

नील निचोल जुवति मोहन, पट पीत अरुन शिर खोरी।
→ श्रीराधा नीले रंग की साड़ी (नील निचोल) में हैं और मोहन पीतांबर धारण किए हैं,
उनके सिर पर अरुणिमा युक्त श्रृंगार है।

जै श्रीहित हरिवंश रसिक, राधापति सूरत रंग में बोरी।।
→ श्रीहित हरिवंश जी रसिक भाव से जयकार कर रहे हैं —
राधा के स्वामी श्रीकृष्ण उस प्रेम रंग में पूरी तरह डूबे हुए हैं।

बनी श्रीराधा मोहन की जोरी।।

Show More Bhajans

dikshathal

कृपया अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया लिखें